IMG 20250117 WA0005 IITian Baba, अभय सिंह की जीवन कहानी iit baba abhay singh biography ।

IITian Baba, अभय सिंह की जीवन कहानी iit baba abhay singh biography ।

प्रयागराज महाकुंभ सेगायब हुए IITian बाबा अभय सिंह, आश्रम के साधुओं ने बताई ये चौंकाने वाली बातमहाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वह मुंबई से आईआईटी पास आउट है। उसके बाद से ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो गया था। वहीं अब IITian बाबा अभय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है | iit baba,iitwalebaba,iit baba abhay singh
abhay singh जाने कौन है ये ?

IIT वाले बाबा के नाम से वायरल हुए अभय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है. अभय सिंह किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. बीती रात जूना अखाड़े के 16 मडी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे. लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे.

अचानक महाकुंभ से आश्रम छोड़कर चले गए II Tian बाबा!

जूना अखाड़े के 16 मडी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे ।

IIT Baba

IIT वाले बाबा के नाम से वायरल हुए अभय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है. अभय सिंह किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. बीती रात जूना अखाड़े के 16 मडी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे. लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे. iit baba abhay singh

परिवार से मोह भंग हो गया और संन्यासी बनने का मन बना लिया। उनको जो पसंद था, वही किया। ऐसा ही दूसरों को करना चाहिए। मैंने तंत्र-मंत्र भी सीखा है और भक्ति भी।अभय सिंह, संन्यासी IIT Baba

आईआईटी बांबे से एयरो स्पेस की पढ़ाई। तीन लाख रुपये महीने की नौकरी। ऐश और आराम की जिंदगी। इन सबको को छोड़कर अभय सिंह जूना अखाड़ा में नागा संन्यासी बन गए। वह बताते हैं कि जब वह अपने घर में ध्यान करते थे तो परिवार के लोगों ने उन्हें पागल बताकर पुलिस को सौंप दिया।

baba abhay singh biography

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *