100+ love shayari love shayari प्यार भरी शायरी
सायरी एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम अपने भाव किसी को एक अच्छे ढंग से समझा सकते है ।
हम अपने प्रेम को याद कर सकते है उसके भावो में खो सकते है । आज कल हर इंसान अपने प्यार को याद कर के शायरी लिखता है । हम भी आपको love shayari, love shayari love shayari प्रदान कर रहे है। आप अलग अलग सोशल मीडिया पर
hindi shayari on love in hindi पड़ते है । हम भी आपको एक साथ बहुत सारी hindi shayari on love in hindi पड़ सकते है।
shayari, love shayari, sad shayari love shayari love shayari
जो मोहब्बत पर खूब लिखते है,
वो मोहब्बत करना छोड़ चुके होते है..
मिलावट है तुम्हारे इश्क़ मै
शराब और इत्र कि
कभी हम महक जाते है
कभी हम बहक जाते है…
गर नजर में अवगुण थे तो,
क्यों अपनाया था,
ये प्रीत ना निभ सकती थी,
तो पहले क्यू ना बताया था,
कर्ज तो वही होते हैं जो दिल से निभाए जाते हैं,
मुस्कानें वही सच्ची होती हैं, जो दर्द छुपाए जाते हैं।
किसी के साथ हंसकर भले ही दिखाओ खुशियां,
पर दिल के अंदर तो कई राज़ बस छुपाए जाते हैं।
मोहब्बत के नशे मै मैने उन्हें खुदा कह डाला
उन्होंनेन्हों जवाब दिया कि खुदा किसी एक का नहीं होता है
क्या फ़ायदा तुम्हारा इतना ख़ूबसूरत होने का,
जो हम तुम्हें देख न सकें, ये भी कोई बात है ?
तुम्हारी मुस्कान ही है जो दिल को बहलाती है,
पर वो भी नसीब नहीं, हीं तो कैसी ये मुलाकात है ?
मुशफिरे लम्बी थी या सफ़र ने थका दिया
तुझे क्या बताऊं मेरे हमनसी किस ग़म ने मुझे रुला दिया…..
अब क्या कहें हम, इस चोर से प्यारी,
हर चीज़ पर उसकी ही अदाएं भारी,
मुस्कान में उसकी वो जादू सा असर,
जो ले जाए सब कुछ, फिर भी लगे अच्छा सफर!
love shayari love shayari
Rud Jane ki Ada to usko aati Hi na thi
Bas usko hamse behtar jo Mila tha Esliye usne aapse Rude jana Ka man Bana liya
Likh likh kar mitaega mera name …
Tujhe paglo ka darja diya jaegaa…
Na tu mujhe bhul paega… Na hi tujhe maf kiya jaega…
कह दो सबको, हमें कोई ऐतराज नहीं,
कि तुम्हारे साथ हर लम्हा हमें कोई नासाज़ नहीं
तुम्हारा नाम लबों पर सजा रखा है मैंने
दुनिया से क्या, खुदा से भी कह रखा है मैंने मैं।
बिखरे हुए पत्तो को सबरने का हुनर हर किसी मैं कहां,
वो लोग अलग है, जिन्होंनेन्हों पत्तो से सबारदी दुनिया हमारी…
love shayari, love shayari love shayari
यूं तो हमें भी सवरने की चाह थी बड़ी ।
पर खुदा की खुदाई उनसे बिछड़ना पड़ा
बेशुमार है चाहत, बस तुझसे ही जुड़ी, तेरे बिना ये दुनिया हमें अपनी सी लगी नहीं।हीं जिंदगी से तो मोहब्बत आज भी बहुत है, पर सच ये है कि तेरे बिना अब ये हमारी नहीं।हीं
तुम्हारे बाद भला ये ज़िन्दगी कहाँ जीते तुम्हारे बाद तो साया भी हमसफ़र नहीं था
शौक से और जिंदगी में पत्तों के जगह पतझड़ आए ।
अब तो यहीं चाह है ए जिन्दगी बस मुलाकात कर दे मौत से ।
❣️तेरी मोहब्बत में डूबा हूँ इस कदर, मेरे ख्वाबों में अब कोई और बात नहीं,हीं❣️
❣️तेरी खुशबू से ही महकती है मेरी सांसें, तू है मेरा, और कोई चाहत की औकात नहीं।हीं ❣️
❣️कसम तोड़ने का ख्याल दिल में नहीं आया, तेरी यादों ने हर पल हमें बस उलझाया,❣️
❣️तूने दिल में ऐसा घर बना लिया है, कि तेरी चाहत में खुद को भी भुला दिया है।❣️
जो दिल में बसा हो, उसे भुलाने की बात नहीं करते,
जिन्हें सच्चा प्यार हो, वो आंसू ओं से बात नहीं करते।
रखो अपने जज्बात संभालकर, वक्त सब कुछ दिखा देगा,
जिसे चाहा है दिल से, उसे इतनी आसानी से जाने की बात नहीं करते।
hindi love shayari in hindi,hindi shayari on love in hindi
फिर एक दिन ऐसा भी आएगा कि जब मैं उसके जाने का गम छोड़कर….
किसी के आने का उत्सव लिखने लगूंगी…..
फिर एक दिन ऐसा भी आएगा कि जब दिल को सुकून मिलेगा,
तेरे जाने के दर्द को भुलाकर मैं नई खुशियों का जहां बसाऊंगी।
तुझसे सीखे हर जख्म को मरहम बना लूंगी, किसी के आने पर उस प्यार को फिर से सजाऊंगी।
हमारे दिल की मत पूछो साहब बड़ी मुश्किल में रहता है…….
हमारी जान का दुश्मन हमारे दिल मे रहता है
हमारे दिल की हालत तुमसे छुपी नहीं है,
तुम्हारे बिना ये धड़कन कभी थमी नहीं है।
तुम ही हो जो इस दिल को सुकून देती हो,
वो जान भी तुम ही हो जो हमारे दिल में बसी रहती हो।
मोहब्बत मै भी कर चुके और इज्जत का भी ख्याल है
यानी जहर भी खा लिया और जिंदगी भी चाहिए
तू रूठा रूठा सा लगता है कोई तरकीब बता मानने की
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा तू कीमत बता मुस्कुराने की
अपने बेहतर से बेहतर रिश्ते को खो दिया जिस शक्स के खातिर अपनाया उसने भी नहीं ,
हीं अपने किसी खास रिश्ते की खातिर
hindi shayari love shayari,hindi shayari
काले लिबास में वो चांदनी रात सी लगती है,
नज़रों से कत्ल कर दे, वो अदाओं में बात सी लगती है।
हमारे दिल का हाल पूछो तो बस इतना जान लो,
वो काले रंग में कयामत की सौगात सी लगती है।
लोग यहाँ के काले बिच्छू पल- पल डसने वाले बिच्छू था
मालूम कि डस लेगें ये… फिर भी शौक से पाले बिच्छू…
कल रात डस लिया था मुझे, लहज़े ने तेरा..
आ देख मेरी सारी रगे _नीली पड़ गई है
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना….
तुम भी मेरे अपने हो… या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं ?
ज़िंदगी की राहों में यह सवाल अक्सर आता है,
फुर्सत मिले तो गहराई से इसका जवाब ढूँढ़ना चाहिए।
जो तुमने कहा, वो दिल के करीब है, लेकिन ये भी सही है,
कहीं न कहीं हम सबके अपने होते हैं, और ये समझना भी जरूरी है।
सुना हैं.., ये अपने ही बहुत दर्द देते हैं,
ये अपनापन जताया न कीजिए, हम तो अजनबी है,
हमें अजनबी ही रहने दीजिए..!
ुना है दर्द का रिश्ता ही गहरा होता है,
अपनों का हर जख्म हमेशा नया होता है।
पर अजनबी रहकर भी एक सुकून सा है,
चाहो तो दूर ही सही, पर ख़यालों में रहना बेहतर होता है।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें, मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं..।
दिल टूट ने का क्या सबाब आया है आपमें ये हुनर क्या लाजबाव आया है�
एक तुम्हारे ख्वाबों का शौक,
एक तुम्हारी याद की आदत, तुम ही बताओ….
सो कर तुम्हारा दीदार करूँ, या जाग कर तुम्हें याद…
सही कहा आपने, ज़िंदगी के रास्ते भी हैं अजीब,
जहां अनजानी राहें भी देते हैं दिल को नया सुकून।
मिलना हो या बिछड़ना, हर लम्हा होता है खास,
क्योंकिक्यों यादें बन जाती हैं दिल की गहराइयों का अंश
ना वो कुछ कह पाते है, ना हम कुछ कह पाते हैं,
बस एक दूसरे को देखकर हम गुजर जाया करते हैं,
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला, ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हैं..
हजारो पल तुम्हारे बिन ना पूछो कैसे काटे है कभी यादें रुलाती है कभी मौसम सताते है उसे कह दो हम आए हैं हमें मायुस न करना हमारा मन रख लेना हमें वापस नहीं जाना हमें दिल में बसा लेना हमें अपना बना लेना बहुत रूठे हुए दिल से बहुत रूठा नहीं करते मोहब्बत तो इबादत है इसे रुसवा नहीं करते जमाने से छुपाते है कभी चर्चा नहीं करते
कैसे आ जाऊ तेरे पास वापस तुझसे दूर जाना कोई आसान तो नही
हर दिन दिल को समझाया हैं मैंने मैं, तुझे छोड़ जाने के लिए
मोहब्बत के नशे मै हमने उन्हें खुदा कह डाला
उन्होंनेन्हों जवाब दिया कि खुदा किसी एक का थोड़ी ही होता है,