विश्व के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक
आपने सभी ने अपने लाइफ में एक बार तो ट्रेन में सफर किया ही होगा और आपने नार्मल रेलवे ट्रैक पर सफर किया होगा पर आज मैं आपको दुनिया के कुछ ऐसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बताने वाला हूं, जिस पर आप भूल कर भी कभी सफर नहीं करना चाहेंगे कि इसमें कुछ ट्रैक तो इतने खतरनाक हैं कि कमजोर दिल वालों को यहां से सफर नहीं करने दिया जाता और कुछ तो ऐसे हैं ।जिनको बनाने में काफी वर्कर्स ने अपनी जान गंवा दी तो चलिए देखते हैं कौन से है।
1. Makelong Market Railway Track
वैसे तो यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी सुरक्षित है पर बाहर मौजूद लोगों के लिए यह ट्रेन काफी बड़ा खतरा है।
नहीं समझे चलिए मैं समझाता हूं दोस्तों थाईलैंड के मैक्लॉरेन रेलवे स्टेशन के पास की पट्टियां शहर के भरे मार्केट के बीचों बीच से होकर गुजरती है हैरानी की बात यह है कि पटरियों पर ही यहां की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है यह जगह की कमी होने के कारण काफी लोग अपनी दुकान रेलवे पटरी पर भी लगा लेते हैं, पर ट्रेन की आवाज सुनते ही सब अपना सामान समेटने लगते हैं और ट्रेन के जाते ही सभी वापिस अपनी दुकानें लगा लेते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेन और इन लोगों के बीच में सिर्फ एक फीट की दूरी होती है जिस वजह से इन लोगों पर हमेशा जान का खतरा बना रहता है।
2. Train To the clouds (Argentina)
अर्जेंटीना में बना यह रेलवे ट्रैक दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में से एक है, आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक का निर्माण 1948 किया गया था और इसको बनाने में कुल 27 साल लगे दोस्तों इस रेलवे ट्रैक को ट्रेन टु दि क्लाउज भी कहा जाता है आपको बता दें कि इस ट्रेन की पटरी जमीन से करीब चार हजार 225 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई है इसी वजह से लोग इस ट्रेन में सफर करने से कतराते हैं यह ट्रेन करीब 21 सुरंग और 29 पुलो से होकर गुजरती है दोस्तों रेलवे ट्रेक एंड थिस माउंटेन के बीच से होकर गुजरता है और यह ट्रैक उत्तर-पश्चिमी अर्जेंटीना को चीनी देश से जोड़ता है आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक की हाइट ज्यादा होने के कारण यहां का रेलवे विभाग और रोजाना इस ट्रैक की जांच करता है।
3. Aso Minami Route (Japan)
यह रेल रूट जापान का सबसे खतरनाक रेल रूट माना जाता है इस पटरी का कुछ भाग पतले लोहे के पुल से होकर गुजरता है जो दोनों तरफ से खुला हुआ है इसलिए ट्रेन चालक को बड़ी ही सावधानी से ट्रेन चलानी पड़ती है क्योंकि ड्राइवर का एक गलत कदम ट्रेन को पटरी से सीधा नीचे गिरा सकता है तो यह खतरा सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता आगे जाकर इस ट्रेन को एसोमिनामी ज्वालामुखी के पास से होकर गुजरना पड़ता है इस बीच जापान का सबसे बड़ा और खतरनाक सक्रिय ” एसोमिनामी “ज्वालामुखी है जिसे हर वक्त यात्रियों पर ज्वालामुखी का खतरा बना रहता है यह सफर करने के दौरान आप बड़ी आसानी से स्ट्राइक के पास जलते हुए अलावा को देख सकते हैं। भगवान न करे लेकिन अगर इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ तो इन यात्रियों को कोई भी नहीं बचा सकता यहां से गुजरते हुए घने जंगल और गहरी घाटियां नजर आएंगे जो ऊपर से देखने में काफी डरावनी लगती है।
4. Rameshwaram Railway Track (Chennai)
अब तक तो आपने दुनिया के कई खतरनाक रेलवे ट्रैक देखें पर अब आपको दिखाते हैं भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक दोस्तों दक्षिण भारत में मौजूद यह रेलवे ट्रैक तमिलनाडु के रामेश्वरम को पंबन द्वीप से जोड़ता है इसलिए इसे पंबन ब्रिज भी कहा जाता है इस पुल की टोटल लंबाई करीब दो किलोमीटर है इस ब्रिज का निर्माण अगर 1911 में शुरू किया गया और 24 फरवरी 1914 में या ब्रिज बनकर तैयार हो गया दोस्तों इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री जब ट्रेन से बाहर देखते हैं तो उन्हें चारों ओर समंदर ही समंदर दिखाई देता है और बीच समंदर में विशालकाय लहरें उठती है तब ट्रेन में बैठे यात्रियों की सांसें थम जाती है, यहां अक्सर आने वाले तूफानों और तेज हवाओं के बीच पिस रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन का सफर इतना रोमांचक और खतरनाक होता है कि लोग यहां जाने से भी कतराते हैं।
5. Death Railway Track (Thailand)
दोस्तों बीच रेलवे ट्रैक हालैंड के शहर बैंकों को बर्मा के शहर रंगून से जोड़ता है इस रेलवे ट्रैक की टोटल लंबाई करीब 415 किलोमीटर है यह रेलवे ट्रैक इतना खतरनाक है कि 1947 में इस रेल ट्रैक को बंद कर दिया गया था और इसका कारण जानकर किसी की भी रूह कांप जाएगी इस रेलवे ट्रैक को बनाने में करीब 90 हजार से भी ज्यादा लोगों ने गवाही नदी में अपने की वजह से अपनी जान गंवा दी इसलिए इस रेलवे ट्रैक को डेथ रेलवे ट्रैक कहा जाता है दोस्तों इस दुर्घटना के बावजूद भी इस रेलवे ट्रैक को 10 साल बाद 1957 में फिर से खोल दिया गया यहां सर रात हुई हवा पढ़ पढ़ करती हुई ट्रेन की आवाज और दिल दहला देने वाली ऊंचाई ट्रेन में बैठे लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है यहां सफर करना कमजोर दिल वालों के बस की बात नहीं है।
6. Jakarta Rail Route (Indonesia)
इंडोनेशिया दोस्तों इंडोनेशिया में चलने वाली यह हाई स्पीड ट्रेन जकार्ता को इंडोनेशिया के शहर बंधुओं से जोड़ती है जड़ता से बंदूक तक का यह सफर सिर्फ तीन घंटे का है पर यह तीन घंटे आपको रोलर कोस्टर राइड देने के लिए काफी है इस सफर के दौरान आपको कई खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिलेंगे पर वीडियो के टाइटल से आप जान ही चुके होंगे कि हम यह ट्रेन क्यों ऐड की है दोस्तों इस सफ़र का असली मजा तब शुरू होता है जब प्रेम घने ट्रॉपिकल जंगल के ऊपर बनाए गए ब्रेड खोल कर उतरती है तब मंजर काफी भयानक हो जाता है क्योंकि ट्रेन से नीचे देखते ही आपको जंगल के वह मंजर दिखाई देंगे जो आप सोच भी नहीं सकते हो।
7. Devils Nose Railway Track (Equador)
दोस्तों यह ट्रेन 1 वर्ड ओर के अलावा किसी और इस्लाम के बीच एंड थिस माउंटेन के ऊपर चलती है इस खतरनाक पहाड़ पर स्थित यह रेलवे ट्रैक करीब 12 किलोमीटर लंबा है 1995 में बनाया गया यह रेलवे ट्रैक इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है इस तरह के एक तरफ ऊंचे पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ गहरी खाई जिसे देखकर लोगों की जान हलक में आ जाती है दोस्तों यह रेलवे ट्रैक इतना पतला है इसको बनाते समय सैकड़ों वर्कर्स की पहाड़ से गिर कर मौत हो गई थी इसलिए इसे डेविल्स न्यूज यानी शैतान की नाक कहा जाता है इस पटरी की टर्निंग इतनी शांत है कि ट्रेन के पटरी पर से स्लिप होने का खतरा हमेशा बना रहता है अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और आपका दिल मजबूत है तो आपको इस रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सफर जरुर करना चाहिए दोस्तों दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में से आप किस रेलवे ट्रैक पर सफर करना चाहेंगे।